नई दिल्ली: लगभग 35 साल पहले बनी बहुजन समाजपार्टी वर्तमान समय में चुनावों के समय देश के कई राज्यों में चुनाव मैदान में कूदती है लेकिन उत्तर प्रदेश जैसी सफलता अब तक किसी भी राज्य में नहीं मिली। कुछ राज्यों में पार्टी के कुछ नेता विधायक बन जाते हैं लेकिन अधिकतर ये विधायक वहाँ की सत्ताधारी पार्टी के साथ जुड़ जाते हैं। मायावती के लिए राजस्थान से एक बुरी खबर आ रही हैं जहाँ उनके सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। अभी तक ये सभी विधायक बाहर से सरकार का साथ दे रहे थे।
कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों में राजेन्द्र गुढा (विधायक, उदयपुरवाटी), जोगेंद्र सिंह अवाना (विधायक, नदबई), वाजिब अली (विधायक, नगर), लाखन सिंह मीणा (विधायक, करोली), संदीप यादव (विधायक, तिजारा) और बसपा विधायक दीपचंद खेरिया ने कांग्रेस की सदस्यता ली। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जानकारी दी है कि सभी विधायक कांग्रेस में शामिल कर लिए गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: