नई दिल्ली: सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक व जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का ख़त्म करना। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने हमेशा सरकार को घेरा है जबकि इन मामलों पर देश अधिकतर लोग सरकार के साथ थे। शायद यही वजह है कि कांग्रेस का लगातार बंटाधार होता जा रहा है। देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद यातायात नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाए जाने के बाद अब कांग्रेस सरकार को घेर रही है। कांग्रेस एक तरह से इस ऐक्ट पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक अजीब ट्वीट किया है और उन्होंने लिखा है कि ट्रैक्टर का चालान ₹ 59,000, ऑटो का चालान ₹ 94,000, जनता को लूट रही खट्टर सरकार सरे आम!
सुरजेवाला के ट्वीट पर लोगों का कहना है कि सुरजेवाला को कौन बताये कि ट्रैफिक नियम सिर्फ हरयाणा में नही लागू हुआ है ,इसमें खट्टर कहाँ से आ गए। पढ़ें
हमारे रेगिस्तान में अशोक गहलोत जी को ट्रैफिक नियम समझने में समय लगेगा.
ये भी बता दो भूंजेवाला की ट्रैक्टर के 59K और ऑटो के 94K के चालान में कौन कौन सा पेपर नही होने का फाइन है?— अबोध बालक™🇮🇳 (@BalakAbodh) September 5, 2019
कब तक इंसान के बहुमूल्य ज़िन्दगी को पैसे से तौलते रहोगे?
1ऑटो वाला कम से कम अपने ऊपर सवार 10आदमी के ज़िन्दगी को तबाह कर सकता है।
हमें बेवकूफ मत बनाओ जनता समझदार हो गई है
सुतिया वाला,— 🇮🇳 सौरभ तिवारी (@snatht) September 5, 2019
तेरे अकाओ ने लाखो बेकसूर लोगो कि जान ली है, १९८८ के मोटर एक्ट के चक्कर में,
अगर जनता के पास गाड़ी का पेपर नहीं है, वो ठीक से रोड पर चल नहीं सकते तो उनको कोई अधिकार नहीं है रोड पर चलने का,
वोट की राजनीति से बाहर आकर राजनीति करो, याद है ना २०१९ मई?#PChidambaram
सुतिया वाला,— 🇮🇳 सौरभ तिवारी (@snatht) September 5, 2019
तेरे अकाओ ने लाखो बेकसूर लोगो कि जान ली है, १९८८ के मोटर एक्ट के चक्कर में,
अगर जनता के पास गाड़ी का पेपर नहीं है, वो ठीक से रोड पर चल नहीं सकते तो उनको कोई अधिकार नहीं है रोड पर चलने का,
वोट की राजनीति से बाहर आकर राजनीति करो, याद है ना २०१९ मई?#PChidambaram
आप बिलकुल ही बुद्धिहिन हो जी आज मान गये हम, इसी लिये कांग्रेस का बेङा गर्ग हो गया है। भाई जब नियम तोङोगे तो ऐसे ही ठोके जाओगे। चाहे मै हू या कोई भी। नियम पालन करो कोई चलान नही होगा। मै भी गुङगाव मे ही हू और रोज गाङी से चलता हू मेरा चला न तो हुआ ही नही आखिर क्यो? नियम से चलता हू— ARVIND SAGAR 🙏🏾जय श्रीराम (@arvindsagar_up) September 5, 2019
Post A Comment:
0 comments: