नई दिल्ली: यातायात के नए नियम को लेकर देश में तरह-तरह की चर्चाएं हैं, कुछ लोग नियम को अच्छा बता रहे हैं तो कुछ लोग बड़े सवाल भी उठा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि नए नियमों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी तो कुछ लोगों का कहना है कि खाने-कमाने वालों की अब मौज आ जाएगी। 500 लेने वाले अब दो हजार से कम नहीं लेंगे। तरह तरह की बातें हो रहीं हैं।
दिल्ली की गीता कॉलोनी निवासी दिनेश मदान ने सोमवार को गुड़गांव किसी काम से गए थे। जिला अदालत कॉम्पलेक्स के सामने स्थित सर्विस रोड पर उन्होंने हेलमेट उतार दिया। वहां पर खड़े पुलिसकर्मियों ने उनसे गाड़ी के कागजात मांगे। कागजात न होने की स्थिति में पुलिस कर्मियों ने 23 हजार रुपये का चालान कर दिया। दिनेश ने कहा कि उनकी स्कूटी काफी पुरानी हो गई है और इस वजह से उसकी अब कीमत फिलहाल 15 हजार रुपये के करीब है। इस चालान की चर्चाएं पूरे देश में है। सोशल मीडिया पर तरह -तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। ट्विटर पर Rs 23,000 ट्रेंड हो रहा है। पढ़ें कुछ प्रतिक्रियाएं
मेरी 4000 की कीमत वाली स्कूटी 🚴♀️🛵का 5000 का चालान कट जाये तो ,मैं चालान भरू या स्कूटी वही छोड़कर रिक्शा से घर आ जाऊँ ??😜 pic.twitter.com/70CfQ5KUiR— Lovely Ranee (@Lovely_Ranee) September 3, 2019
🚴️अब साइकिल लेलें 😊😍23 हजार का कटा स्कूटी का चालान,मालिक बोला-इतने की तो गाड़ी भी नहीं ️😂#नए_नियमः pic.twitter.com/T75CmGgwHh
— Anjali Krishna भक्त(🙏नमो🙏) (@AnjaliS43804884) September 3, 2019
दिल्ली में 99% DTC बसें यातायात के नियमों का उलंघन करती हैं।किसी भी गाड़ी में स्पीड़ गवर्नर है ही नहींइनकी अधिकतम स्पीड़ 40 है।लेकिन 60 की स्पीड तक दौडतीं हैं।DDA, MCD, NDPL, किसी के लिए कोई नियम नहीं है।चालान तो स्कूटी का ही होगा। 🤔😔🤔
— Lokender Tomar (@LokenderTomar) September 3, 2019
Post A Comment:
0 comments: