चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस में जो चल रहा है वो पूरा प्रदेश जानता है। विधानसभा चुनावों के ठीक पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कल से खलबली मचा रहे हैं। कल रोहतक की परिवर्तन रैली में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने रास्ते से भटक गई है और आज उन्होंने कहा कि मैं राजनीति भी छोड़ सकता हूँ। मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि एक दो दिन के अंदर कमेटी बनाई जाएगी और कमेटी जो कहेगी वही किया जाएगा और कमेटी कहेगी तो राजनीति भी छोड़ दूंगा। राजनीति छोड़ दूंगा मैं-भूपेंद्र सिंह हुड्डा
पूर्व सीएम ने कहा कि कमिटी बनने के बाद संयोजक एक मीटिंग बुलाएंगे। कमिटी जो कहेगी, मैं वह करूंगा। अगर मुझे राजनीति छोड़ने को कहा जाएगा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। आपको बता दें कि अक्टूबर में हरियाणा के विधानसभा हो सकते हैं और अभी तक हरियाणा का विपक्ष बिखरा हुआ है। भाजपा मैदान में अकेले ही दहाड़ रही है।
Post A Comment:
0 comments: