नई दिल्ली: संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में पहुँच गए हैं। माना जा रहा है कि कुछ मिनटों में गृह मंत्री लोकसभा में कश्मीर मुद्दे की जानकारी देंगे। गृह मंत्री 11 बजे राज्यसभा में और 12 बजे लोकसभा में कश्मीर मुद्दे पर बयान देंगे जिस पर पूरे देश की नजर है।
राज्य सभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। अमित शाह जैसे ही खड़े हुए कांग्रेस के गुलाम नवी आजाद ने कहा कि कश्मीर में तीन पूर्व सीएम नजरबन्द हैं सबसे पहले उस मामले पर गृह मंत्री जबाब दें।
इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्हें उनकी बात कहने दी जाए। उन्होंने कहा कि मैं सभी सवालों का जबाब दूंगा। गृह मंत्री ने राज्यसभा में धारा 370 हटाने का संकल्प पेश किया, विपक्ष का हंगामा कर रहा है।
Post A Comment:
0 comments: