नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में कुख्यात बदमाश बिल्लु दुजाना गैंग के दो शूटर घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि 24 जुलाई को दोनों बदमाशों ने हत्या के इरादे से एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर उसके कर्मचारी को गोली मार दी थी, जिसके संबंध में थाना फेज-2 में मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस को इस मामले में दोनों शूटरों की तलाश थी।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि प्रॉपर्टी डीलर को मारने के मकसद से हथियार सहित ये दोनों शूटर आए हैं।Two shooters Akash & Ravi of Billu Dujana Gang arrested in an early morning Police encounter with SHO Phase 2 Team/both injured & were wanted in an attempt to murder case of a trader @dgpup @Uppolice @noidapolice @ANINewsUP @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/kAcn5hXN5r— SSP NOIDA (@sspnoida) August 1, 2019
पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी कर ली. इसी दौरान पुलिस को आते देख दोनों बदमाशों ने गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाशों को लग गई जिसमें दोनों घायल हो गए. पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक एक का नाम आकाश और दूसरे शूटर का नाम रवि है।
Post A Comment:
0 comments: