नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह व उनकी पूरी टीम द्वारा कल जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35-ए को समाप्त करने के निर्णय के बाद जहाँ देश में जश्न है वहीं टुकड़े गैंग के होश उड़ चुके हैं। टुकड़े गैंग की एक इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कर रही हैं।
We will challenge the order passed today in the Supreme Court. The move to replace "Government" by "Governor" and Constituent Assembly by "Legislative Assembly" is a fraud upon the Constitution. Appeal to progressive forces for solidarity. Protests today in Delhi and Bangalore.— Shehla Rashid شہلا رشید (@Shehla_Rashid) August 5, 2019
शाह फैसल की पार्टी से जुड़ीं शेहला राशिद ने सोमवार को ट्वीट कर इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का ऐलान भी किया है। शेहला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार को गवर्नर से और संविधान सभा को विधानसभा से बदलकर यह कदम उठाया गया है जो संविधान के साथ धोखा है।
सोशल मीडिया पर गैंग के कुछ लोग खामोश हैं तो टुकड़े गैंग के कई लोगों के ट्वीट देख पता चल रहा है कि मोदी-शाह के फैसले से उन्हें रात्रि भर नींद नहीं आई।
देखा नेहरू, तुम क्या करके इस दुनिया से चले गए। दो दो कौड़ी के कुत्ते देश को गाली दे रहे हैं। तुम UN के क्यों गए, अपनी ही सेना को क्यों रोके, धारा ३७०/३५ए क्यू लागू किया। देश का खाकर भी ये देश के नहीं हुए। हूरियत को पाक में मिलना है। नेताओं को लूटना है।कब तक जवानों का खून बहेगा।
Post A Comment:
0 comments: