फरीदाबाद। पूरा देश पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दे रहा है। कल रात्रि उनका निधन हुआ था। फरीदाबाद के जाने माने वकील राजेश खटाना ने कहा कि सुषमा स्वराज की तारीफ की जाए कम होगी। राजेश खटाना ने बताया कि फरवरी 2016 में मैंने उन्हें उस समय समझा जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल से जर्मनी में फंसी भारतीय महिला अपनी आठ साल की बेटी के साथ आज भारत आ गयी। राजेश खटाना ने बताया कि जब मुझे पता चला कि गुरप्रीत जर्मनी में फंसी हुई हैं तब मैंने उनसे संपर्क किया और उनका एक वीडियो मैंने हरियाणा अब तक के माध्यम से वाइरल करवाया। देखें वो वीडियो ये था जिसे राजेश खटाना ने 31 जनवरी 2016 को रात्रि लगभग 10 बजे हरियाणा अब तक को दिया था।
वीडियो में गुरप्रीत ने भारत सरकार से गुहार लगायी थी कि उसे भारत वापस बुलाया जाए। वीडियो विदेश मंत्रालय तक पहुंचा उसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जर्मनी में भारतीय दूतावास से संपर्क कर महिला को भारत भेजने की प्रक्रिया पूरी करवा महिला गुरप्रीत को शरणार्थी शिविर से दूतावास ले आया गया था और वो फटाफट चार फरवरी 2016 को भारत पहुँच गयी। चार फरवरी को एडवोकेट खटाना उन्हें लेकर फरीदाबाद पहुंचे तो उन्होंने हरियाणा अब तक का भी धन्यवाद किया। ये वीडियो देखें
वकील राजेश खटाना ने बताया कि गुरप्रीत दिल्ली की बेटी और फरीदाबाद की बहू थीं। गुरप्रीत को एक एजेंट ने उनके पति मनोज, ससुर और सास मिलाने का झूठा आश्वासन देकर उन्हें जर्मनी लेकर गया था। लेकिन अफगानियों के शरणार्थी शिविर में छोड़कर फरार हो गया। उन्हें शिविर में बेटी संग चार माह तक तमाम दिक्कतें ङोलनी पड़ीं थीं लेकिन जब मुझे जानकारी मिली और मैंने वीडियो वाइरल करवाया तो उसके कुछ घंटे बाद ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ऐक्शन लिया और फटाफट गुरप्रीत फरीदाबाद पहुँच गईं। राजेश खटाना ने कहा कि वो गजब की विदेश मंत्रीं थीं भगवान् उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
Post A Comment:
0 comments: