नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर आज लोकसभा में संग्राम मचा है। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 1948 में कश्मीर का विलय का मामला संयुक्त राष्ट्र में पहुंचाया गया था. उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है इसके बारे में कोई कानूनी विवाद नहीं है। अमित शाह ने कहा कि हमारे एजेंडे में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर, भारत का अभिन्न अंग है। जब भी मैं जम्मू-कश्मीर कहता हूं तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और अक्साई चीन भी इसके अंदर आता है. क्या कांग्रेस पीओके को भारत का हिस्सा नहीं मानती है। हम इसके लिए जान दे देंगे।
उन्होंने कहा कि कि राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और द्रमुक के टी आर बालू ने संकल्प पेश किये जाने का विरोध किया। बालू ने कहा कि यह अघोषित आपातकाल है। उधर कांग्रेस के दर्जनों नेता केंद्र सरकार का समर्थन पर रहे हैं लेकिन ऐसे नेता अपने निजी राय बता रहे हैं। आम आदमी पार्टी और बसपा ने केंद्र सरकार का खुलकर साथ दिया है।
Post A Comment:
0 comments: