Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अभी तो यह अंगड़ाई है और लड़ाई तो अभी बाकी है- खट्टर

Manohar Lal speaking on the 3rd day of Monsoon Session of Haryana Vidhan Sabha
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 6 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जो विधानसभा में सदन के नेता भी ने कहा कि सदन में हर जनप्रतिनिधि को अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं एवं मांगे उठाने का अवसर मिले इसलिए वर्ष 2014 से पहले वर्ष में दो बार ही बुलाए जाने वाले विधानसभा सत्र को अब वर्ष में तीन बार बुलाने की नई परम्परा आरम्भ की है। 
मुख्यमंत्री आज 13वीं विधानसभा के अन्तिम सत्र में हुई चर्चा का सदन में अपना जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा का पहला सत्र 3 नवम्बर, 2014 को बुलाया गया था उसके बाद 2015 से 2018 तक हर वर्ष तीन सत्र बनाए गए तथा 2019 का यह दूसरा सत्र है जो अन्तिम है। इस प्रकार कुल 15 सत्र हुए तथा सदन की कुल 85 सिटिंग हुई। 

उन्होंने विधानसभा के सभी सदस्यों सत्तारूढ़ का हो या विपक्षी पार्टी का, सदन के संचालन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल व उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष यादव का सदन संचालन की सराहना की जिन्होंने हर किसी विधायक को बोलने का अवसर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त, 1947 का दिन भारतीय इतिहास में आजादी का दिन होता है उपरान्त 5 अगस्त, 2019 का दिन भी जम्मू कश्मीर की लोगों के लिए  इतिहासिक दिन है। इस दिन प्रधानमंत्री व गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में केन्द्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के लिए राज्य सभा में विधेयक पारित करवाया। उन्होंने कहा कि पहले वहां दो विधान व दो निशान होते थे परन्तु अब एक विधान एक निशान होगा।

उन्होंने हरियाणा विधानसभसा में केन्द्र सरकार के इस निर्णय के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने के लिए कांगे्रस, इनेलो व निर्दलीय विधायकों का भी आभार व्यक्त किया। भले ही कांगे्रस ने राज्य सभा में इस बिल के विरोध में मतदान किया परन्तु राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक ने अपना मन न मानने पर त्याग पत्र दे दिया। कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा में प्रस्ताव का समर्थन किया है इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा व सीएलपी नेता किरण चौधरी का विशेष आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इस बिल पर बोलते हुए कहा कि भारत के नव निर्माण में प्रमुख होगा। ‘अभी तो यह अंगड़ाई है और लड़ाई तो अभी बाकी है।’
मुख्यमंत्री ने अपने समापन में कहा कि
इधर-उधर की न बात कर देश की अखण्डता की बात है,
देश की शहादत की बात है।
हरियाणा के अनेकों वीरों की इसके लिए शहादत की बात है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियो अन्य विभागों के वरिष्ठï प्रशासनिक सचिवों के अतिरिक्त मीडियाकर्मियों का भी सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: