चण्डीगढ़, 30 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को राहत पहुंचाते हुए शहरी सम्पदाओं में सम्पत्ति कर भरने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2019 तक बढ़ाने की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने 31 मार्च, 2019 तक लम्बित सम्पत्ति कर पर लगे जुर्माने की ब्याज राशि में भी शत-प्रतिशत छूट प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने छोटे प्लाटों के नक्शे भी नि:शुल्क पास करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं आज ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना’ के शुभारंभ अवसर पर पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए की। उन्होंने बताया कि छोटे प्लाटों के अनुसार मकानों के स्टेण्डर्ड नक्शे विभाग द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगें।
इस मौके पर केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया, विधायक ज्ञान चंद गुप्ता व लतिका शर्मा, मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान श्री वी. उमाशंकर, सचिव स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव श्री सुधीर राजपाल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण, ग्राम एवं आयोजना विभाग के प्रधान सचिव श्री ए के सिंह, श्रम विभाग के प्रधान सचिव श्री विनित गर्ग, मिशन निदेशक श्रीमती अमनीत पी.कुमार, आयुष विभाग के महानिदेशक श्री साकेत कुमार, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीर पाल सरो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: