Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

घर पहुंचा सुषमा का पार्थिव शरीर, 3 बजे होगा अंतिम संस्कार, गम में डूबा देश

A great loss for the country n the party as well.Sushmaji’s sad n shocking demise
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया।  मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहद नाजुक हालत में उन्हें रात 9 बजे एम्स लाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।  देर रात उनके पार्थिव शरीर को जंतर-मंतर स्थित उनके आवास पर लाया गया। आज सुबह अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा जिसके बाद दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। सुषमा स्वराज के अचानक निधन से पूरा देश गमगीन है। कल रात्रि जैसे ही देश के लोगों को उनके निधन की सूचना मिली लोग दुखी हो गए यही नहीं कई विदेशी नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। 

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और विदेश मंत्री ने भी स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भी स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह 'गुड फ्रेंड' के निधन से बहुत दुखी हैं। उन्होंने स्वराज को असाधारण डिप्लोमैट बताया और कहा कि वह भारत-मालदीव की मैत्री की शिल्पकार थीं। पड़ोसी देश नेपाल के सीएम केपी शर्मा ओली ने भी सुषमा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री के निधन की खबर से उन्हें गहरा सदमा लगा है। उन्होंने भारत के लोगों और सुषमा के परिवार के साथ सहानुभूति जताई है। देश के तमाम नेता उनके आवास पहुँच उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: