नई दिल्ली: दिन-प्रतिदिन कमजोर होती जा रही कांग्रेस का ग्राफ अब भी लुढ़कना जारी है और ऐसे ही लुढ़कता रहा है तो संभव है आने वाले समय में कांग्रेस में दो फाड् हो जाएंगे। धारा 370 मुद्दे पर लगभग एक दर्जन बड़े कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का समर्थन किया तो कई कांग्रेसी नेताओं ने पाकिस्तान की भाषा बोली। हरियाणा के हिसार में तो कांग्रेसी समर्थक ही राहुल गांधी के विरोध में धरने पर बैठ गए।
कांग्रेसी समर्थकों ने धरने पर एक बैनर भी लगाया है। जिस पर लिखा है कि हम सच्चे कांग्रेसी हैं मगर हम राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि वो अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध क्यों कर रहे हैं। तामाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गुलाब नबी आजाद पर भी सवाल उठाया।
बेशर्म congress party फ़िर देश विरोधी बयान @INCIndiaशर्म कर नालायक गुलाम नबी अज़ाद @RahulGandhi...तुझे कश्मीरी बिकाऊ नज़र आ रहे है.Congresse dosto पार्टी को लातमार कर देशहित मे फ़ैसले का समर्थन करोcongress अपनी कब्र खुद खोद रहीविनाश काले विपरीत बुद्धि pic.twitter.com/cZUucRyRDS
— Abhinav (@abhinav27111985) August 8, 2019
दो तीन दिन से जैसे पाकिस्तान परेशान है वैसे ही कांग्रेस के गुलाम परेशान हैं। आज गुलाम नबी आजाद में फिर एक विवादित बयान दिया। कल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कश्मीर की सड़कों पर दिखे थे और कश्मीरियों के साथ भोजन किया था। गुलाम नबी आजाद ने बेहद विवादास्पद बयान दिया है। इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में आजाद ने 'पैसे देकर लोगों को साथ लेने' का आरोप लगाया। वहीं बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने इस बयान के लिए आजाद से माफी की मांग की है।
इस गद्दार के नाम मे गुलाम लगा हुआ है, और ये पाकिस्तान की भाषा बोलकर साबित कर रहा है, की ये पाकिस्तान के और गाँधी परिवार के गुलाम ही है, शर्मनाक।— Narendra Modi fan (@narendramodi177) August 8, 2019
गुलाम नबी आजाद जैसे नेता रहते भारत में हैं खाते भी भारत में हैं पर इन का भाषण और इनकी बोली पाकिस्तानी जो सिर्फ भारत के विपक्ष में ही होती है इनका भाषण सुनकर तो हर बार यही लगता है यह पाकिस्तान की अगुवाई कर रहे हैंइनके जैसे नेता भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है जो किसी के सगे नहीं है— Deepesh Saini (@Deepesh64029632) August 8, 2019
Post A Comment:
0 comments: