नई दिल्ली- दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया और भाजपा का दामन थाम लिया। इस मौके पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। कपिल मिश्रा काफी समय से केजरीवाल के पीछे पड़े थे और उन पर कई बड़े आरोप लगा चुके हैं।
आज भाजपा में शामिल होते ही कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कपिल ने कहा कि वो समुद्र के डाकू हैं। केजरीवाल जी को किसी डाकू से कम मत समझना। गुप्ता टैंट हाउस से ही उनकी 70 सीटें आ सकती हैं। दिल्ली की जनता नही देगी। मुझे गर्व है कि उन्होंने कहा कि मैंने लोकसभा में मोदी जी के लिए अभियान चलाया. हां ये बात सही है।
Post A Comment:
0 comments: