Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

रातोंरात अमीर बनने के चक्कर में बना लुटेरा, CIA-30 टीम विमल कुमार ने 4 बदमाशों को दबोचा

cia-30-Arrest-4-Robbers
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यो न हो , कानून से बचना मुश्किल होता  है इसी क्रम को दोहराते हुए पुलिस आयुक्त फरीदाबाद व पुलिस उपायुक्त अपराध के आदेशानुसार व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध  अनिल यादव  के मार्गदर्शन 30 क्राइम ब्रांच टीम विमल कुमार ने लूट की वारदात में शामिल चार  बदमाशो को काबू किया है। 
वारदात:-.... दिनाँक 11/12 .06.19 को फरीदाबाद के हाई टैक ओधोगिक क्षेत्र IMT में स्तिथ कायशर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जो  कि इंटरनेशनल प्रोडक्ट , गैस स्टोव, मिक्सर ग्रैंडर इत्यादि बनाती है जिसमे सैकड़ो वर्कर रोजाना की तरह सुबह काम पर आते है और शाम को अपना काम खत्म कर चले जाते है लेकिन उसी रोज वहां काम करने वाले पड़ोसी गांव मुजेडी के युवक रोहित उर्फ फुतड़ी के दिमाग मे रातो रात अमीर बनने का सपना पनप रहा था दिनाँक 11 जून की रात रोहित ने अपने अन्य 5 दोस्तो रोहित उर्फ गैंडा, मनोज उर्फ मौजी, कुलदीप उर्फ कल्लू, प्रदीप व बिजेन्दर जो सभी गांव मुजेडी के रहने वाले है के साथ मिलकर कम्पनी को लुटने की योजना  बना डाली।  

 पूछताछ आरोपीगण योजना के मुताबिक आरोपी युवक रोहित उर्फ गैंडा के पास रेनल्ट क्विड कार गाड़ी व एक अवैध हथियार देशी कट्टा था व आरोपी मनोज उर्फ मौजी व के पास भी एक अवैध देशी कट्टा था। रोहित उर्फ फुतड़ी को उसी कंपनी में काम करने के कारण वहां कम्पनी की तमाम जानकारी थी, कौन सा महंगा समान है ,कहा रखा है ,चाबी किसके पास मिलेगी, सीसीटीवी कैमरे कहा कहा लगे है,उसने समस्त जानकारी अपने दोस्तों को दे दी और कुलदीप @ कल्लू बाहर साइड के खाली प्लाट में गाड़ी लेकर खड़ा रहा।हम पॉचो मनोज,रोहित,बिजेन्दर, प्रदीप व मै कम्पनी की दीवार फांदकर अंदर घुस गए और अवैध हथियार के बल पर नोकर व सुरक्षा कर्मी को बंधी बना लिया , व कम्पनी के स्टोर से भारी मात्रा में कॉपर के रोल प्लास्टिक कट्टो में भरकर गाड़ी के अंदर डाल दिये और जाते जाते सीसीटीवी कैमरे की एलईडी टीवी और रिकॉर्डिंग बॉक्स डीवीआर उखाड़ कर वहाँ से फरार हो गए। 

गिरफ्तारी में कामयाबी :- दिनाँक 06.08.19 को आरोपी मनोज व आरोपी रोहित उर्फ गैंडा थाना खेड़ी पुल व थाना सैक्टर 31 के एरिया में अवैध हथियारों सहित अलग अलग वारदात की फिराक में  घूम रहे थे जो मुखबिर खास की सूचना पर दोनों को अवैध असले सहित काबू किया जाकर उनके विरुद्ध अवैध असला अधिनियम के तहत सम्बन्धित थानों में मुकदमा दर्ज रजिस्टर करवाया गया है जिन्होंने पूछताछ करने पर लूट और चोरी की एक अन्य वारदात का भी खुलासा किया। 

गिरफ्तार किए गए आरोपी:-
1. रोहित उर्फ गैंडा सुखबीर सिंह निवासी गांव मुजेडी 

2. मनोज उर्फ मौजी पुत्र रोहतास नाथ गांव मुजेडी

3. कुलदीप उर्फ कल्लू पुत्र बीर सिंह निवासी गांव मुजेडी

4. रोहित उर्फ फुतड़ी पुत्र पप्पू नाथ निवासी गांव मुजेडी फरीदाबाद 


सुलझाई गए मुकदमे :-

1.मुकदमा नम्बर 329  दिनाँक 06.08.19 धारा 25-54-59 शस्त्र अधिनियम थाना सैक्टर 31 फरीदाबाद 

2.मुकदमा नम्बर 229  दिनाँक 06.08.19 धारा 25-54-59 शस्त्र अधिनियम थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद 

3. मुकदमा नम्बर  286 दिनाँक 13.06.19 धारा 395/397 भारतीय दंड संहिता व  शस्त्र अधिनियम थाना सदर बल्लभगढ़ फरीदाबाद 

4.मुकदमा नम्बर 418  दिनाँक 05.08.19 धारा 380 भारतीय दंड संहिता थाना सदर बल्लबगढ़   फरीदाबाद 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद. 2 अवैध देशी कट्टे 15 रोल  (350 किलो)  कॉपर
 1 एलईडी टीवी बरामद  कर आज जेल भेज दिया गया है

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: