कुरुक्षेत्र। राकेश शर्मा; जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 खत्म करने के बाद पाक बौखलाया हुआ है। समझौता एक्सप्रेस रोकने के बाद अब दिल्ली से लौहार चलने वाली सदा-ए-सरहद को रोकने का ऐलान किया गया है। मगर शनिवार सुबह को सदा-ए-सरहद कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली से लाहौर के लिए रवाना हुई, जिसमें केवल 2 सवारियां ही सवार थी। सायं को भारतीय बस दिल्ली पहुंचेगी।
शनिवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे पाक जाने वाली बस कुरुक्षेत्र स्थित पिपली पैराकीट में पहुंची। बस सेवा को बंद करने की हलचल के बाद एतियात के तौर पर पाक यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाई गई। करीब आधा घंटे तक बस पैराकीट में रूकी रही। यात्रियों के साथ बस स्टाफ ने ब्रेकफास्ट किया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच बस लाहौर के लिए रवाना हुई। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को पैराकीट के भीतर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। खुद सदर थाना प्रभारी अजय मोर कड़ी निगरानी बनाए हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली से लाहौर गई भारतीय बस में 26 सवारियां थी। जबकि दोपहर को लाहौर से दिल्ली आने वाली पाक बस पिपली पैराकीट में नहीं रूकी थी।
Post A Comment:
0 comments: