फरीदाबाद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन-आशीर्वाद यात्रा आज सबसे पहले एनआईटी विधानसभा में प्रवेश करेगी जहाँ यात्रा का स्वागत विधायक नगेंद्र भड़ाना, सतीश फागना, बीर सिंह नैन एवं बैजू ठाकुर करेंगे। बैजू ठाकुर इस यात्रा का स्वागत सोहना रोड जीवन नगर की सरोज वाटिका में करेंगे जहाँ उन्होंने जबरजस्त तैयारी कर रखी है। ठाकुर ने पहली बार चुनाव लड़ने का मन बनाया है इसके पहले वो चुनाव लड़वाते थे और परदे के पीछे रहकर नेताओं की मदद करते थे।
बैजू ठाकुर का कहना है कि उनके स्वागत कार्यक्रम में जन सैलाब उमड़ेगा और कई हजार लोग सरोज वाटिका पहुंचेंगे। सीएम मनोहर लाल 10 बजे फरीदाबाद में प्रवेश करेंगे जिनका पहले विधायक नागेंद्र भड़ाना, फिर भाजपा नेता सतीश फागना फिर बीर सिंह नैन और फिर बैजू ठाकुर स्वागत करेंगे।
इसके बाद यात्रा बड़खल पहुंचेगी जहाँ बड़खल के नेता यात्रा का स्वागत करेंगे। एनआईटी में यशवीर डागर और चेतन शर्मा भी यात्रा का स्वागत करेंगे और इस तरह एनआईटी में कम से कम आधा दर्जन स्थानों पर सीएम का स्वागत होगा।
सीम दोपहर 01ः00 बजे पल्ला चैक बाईपास के नजदीक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद की ओर से निर्मित किए जाने वाले इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे। यहाँ जिला भाजपा महासचिव एवं वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी ने एक बड़े स्वागत समारोह का आयोजन किया है।
Post A Comment:
0 comments: