फरीदाबाद: आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा के खेल प्रकोष्ठ ओर पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा व सतेन्द्र राजपूत खेल प्रकोष्ठ के एसेक्युटिवी मेम्बर हरियाणा व उनकी खेल प्रकोष्ट की पूरी टीम के साथ ढोल नगाड़ो से व फूल माला पहना कर ओर एक क्रिकेट बेट खेल प्रकोष्ठ के सदस्यों से हस्ताक्षर करवा कर उपहार स्वरूप दिया व एनआईटी 86, में पधारने पर भव्य स्वागत किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुश होकर चेतन शर्मा को आशीर्वाद देते हुए हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया व हरियाणा प्रदेश में पहले से ज्यादा बहुमत सरकार लाने का आश्वासन दिया जिसमें खेल प्रकोष्ठ की पूरी टीम मौजूद रही सत्यवान ,मनदीप शर्मा,हरेन्द्र ,सुभाष,कपिल अरोड़ा ,अनिल गोयल,पुनिता झा ,सतेन्द्र राजपूत ,प्रवीन कुमार,रवि गोस्वामी,दीपक भाटिया,अशोक भाटिया,अशोक चुग ,रविन्द्र डुडेजा ,जगपाल पंडत, कपिल ठाकुर,राजू ,अनिल मेहंदीरत्ता ,शिव कुमार ,मुकेश वर्मा,राधे चोधरी,तरुण चौहान,पांडेय राम ,ओर भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे व इस आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाया।
Post A Comment:
0 comments: