नई दिल्ली: नाच न जानें आँगन टेढ़ा, ये कहावत कांग्रेस के उन नेताओं पर सच बैठती है जो कहते हैं कि ईवीएम के कारण भाजपा ने कई चुनाव जीत लिए। ऐसे नेता काम एक वोट पाने का नहीं करते और हारने के बाद ईवीएम पकड़ पर रोते हैं। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीर पर ऐसा बयान दिया जिससे पार्टी की जबर्दस्त फजीहत हो रही है।
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता ने सदन में कहा कि कश्मीर भारत का आंतिरक मामला नहीं है। लोग सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को आधार बनाकर कांग्रेस को काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं। सोशल मीडिया पर #ShameOnCongress ट्रेंड हो रहा है और इस ट्रेंड पर कुछ मिनटों में लगभग 40 लोग आ चुके हैं और कांग्रेस को जमकर घेर रहे हैं।अधीर जी शायद भूल गए थे कि वो भारत की लोकसभा के सदस्य हैं, पाकिस्तान की संसद के नहीं...— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 6, 2019
अधीर बाबू ये “भारत” की संसद है “पाकिस्तान” की नहीं.#AdhirRanjanChowdhury— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) August 6, 2019
अच्छा तो आपके हिसाब से J&K से #Articles370 हटाने से पहले हमें देश की संसद नहीं UN से मंज़ूरी लेनी चाहिए थी ?? 😠 वाह अधीर रंजन साहब वाह !! हैरान हूँ मैं कि देश की संसद में कांग्रेस के आधिकारिक नेता की कश्मीर पर ऐसी सोच है...🤔pic.twitter.com/P3tB8AG3A7— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) August 6, 2019
Post A Comment:
0 comments: