फरीदाबाद। वार्ड नंबर एक के प्रमुख समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता विरेंद्र डागर ने एनआईटी के विधायक नगेंद्र भड़ाना के प्रतिनिधि के तौर पर आज सेक्टर-56 में 2 करोड़ की लागत से बनने वाले आरएमसी सडक़ों का उद्घाटन किया। यह आरएमसी सडक़ आशियाना फ्लैट वाली सडक़ को सेक्टर-56 से जोडऩे का काम करेगी, जिससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी। सडक़ निर्माण कार्य के शुभारंभ करने पर लोगों ने फूल मालाओं से साथ विरेंद्र डागर का स्वागत किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विरेंद्र डागर ने कहा कि विधायक नगेंद्र भड़ाना ने विकास के जो वायदे जनता से किए थे, उन वायदों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि आज पूरे एनआईटी क्षेत्र में युद्धस्तर पर विकास कार्य चल रहे है, चाहे पीने के पानी, बिजली, सडक़ हो या फिर सीवरेज लाईन जगह मजबूत और पुख्ता काम किए जा रहे रहै।
पूर्व की सरकारों में जो विकास के नाम पर गोलमाल किया गया था, जिसके चलते लोगों को परेशानियां पेश आ रही है, लेकिन अब इस क्षेत्र का विकास सही मायनों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर एक भी विकास कार्याे की झडी लगी हुई, वह जब भी विधायक जी से मिलते है, उनके समक्ष वार्ड की समस्याओं को प्रमुखता से रखते है। उन्होंने मुख्यमंत्री की जनआर्शीवाद यात्रा में भारी संख्या में पहुंचने पर लोगों का आभार जताते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग देने का आह्वान किया। इस अवसर पर एसपी शर्मा, जवाहर लाल, हरप्रसाद पाराशर, नीरज गुप्ता, ओमप्रकाश, राजकुमार त्रिपाठी, नीरज त्रिपाठी, मनवीर राय, सचिन, सतपाल खालसा, विनोद यादव, प्रवीन शर्मा, शकुंतला देवी, मंजू शर्मा, रुबी यादव, भागयश्री, जेपी शर्मा, चंद्र, इंद्राज, सुरेंद्र शर्मा, सोनू, जीतू, सुखबीर, बाबू, दीपक तिवारी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: