फरीदाबाद : प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रहे स्व. विकास चौधरी के पिता रामचन्द्र चौधरी का कहना है कि गैंगस्टर कौशल की गिरफ्तारी के बाद नव नियुक्त पुलिस आयुक्त के.के.राव ने जो प्रैस वार्ता के माध्यम से बताया है कि विकास की हत्या एक करोड़ की रंगदारी को लेकर की गई थी। इसको लेकर विकास व कौशल के बीच बातें भी हुई थी। जिसके बाद यह मामला बिगड़ गया और विकास की हत्या करा दी गई।
उन्होंने कहा कि उनके पुत्र विकास का मोबाइल पुलिस के पास जमा है उसमें से कॉल डिटेल का विवरण निकाला जाए कि क्या कौशल की विकास से कोई बातें हुई थी या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर विकास की कौशल से रंगदारी के संदर्भ में कोई बात हुई होती तो वह सबसे पहले मुझे बताता साथ ही पुलिस को भी इस संदर्भ में जानकारी देता। उन्होंने कहा कि रंगदारी का कोई मामला होता तो विकास अकेला बेहिचक इधर-उधर नहीं जाता। बल्कि पीएसओ को साथ रखता। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच गहराई से की जाए। ताकि असली सच्चाई का पता लग सके।
Post A Comment:
0 comments: