नई दिल्ली: पूरा देश आज स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन का त्यौहार मना रहा है। सुबह से ही इन त्योहारों की धूम दिखाई दे रही है। सुबह से ही बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बाँध रहीं हैं और हर कोई चहकता दिखाई पड़ रहा है लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इन त्योहारों पर अपनों से बहुत दूर हैं। बार्डर पर तैनात लाखों जवान और देश के अंदर लाखों पुलिसकर्मी अपने परिवार से इसलिए दूर हैं कि देश के लोग त्यौहार धूमधाम से मना सकें।
ताजा जानकारी के मुताबिक़ जम्मू-कश्मीर में सेना के जवान पाकिस्तान से लोहा ले रहे हैं और पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है और भारतीय जवानों ने कई पाकिस्तानी जवानों को ठोंक दिया है। इस बारे में विस्तार से खबर जल्द लेकिन पुलिस की बात करें तो देश भर में आज लाखों पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमे कहा गया है कि एक बच्चे में एक पुलिसकर्मी से पूंछा कि आज आपकी छुट्टी नहीं है तो पुलिसकर्मी ने बच्चे को जबाब देते हुए उसे राष्ट्रीय ध्वज दिया और कहा-"आप लोगों की रक्षा करना ही मेरी ड्यूटी है"
मासूम ने अपने घर के पास खड़ी पीआरवी के कर्मी से पूछा, "आज आपकी छुट्टी नहीं है?"..— UP100 (@up100) August 15, 2019
पीआरवी कर्मी ने उसको खुशी से राष्ट्रीय ध्वज दिया और कहा-"आप लोगों की रक्षा करना ही मेरी ड्यूटी है"#स्वतंत्रतादिवस#IndependenceDayIndia#IndiaIndependenceDay #IndependenceDay2019 pic.twitter.com/8nH0l1wzOi
Post A Comment:
0 comments: