नई दिल्ली: हाल में संसद के दोनों सदनों में तीन तलाक बिल पास हुआ था जिसके तुरंत बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने भी बिल पर मुहर लगा दी थी लेकिन देश के कुछ मौलानाओं ने इस क़ानून को मानें से इंकार कर दिया था। अब हरियाणा से एक खबर आ रही है जहाँ नगीना पुलिस स्टेशन में एक तीन तलाक का मामला आया है। थाने में पहुंचे मामले के जाँच अधिकारी अजयवीर भड़ाना ने के मुताबिक़ नूंह के गांव खेड़ली की एक 20 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कल वीरवार को महिला के पति ने उसे तीन तलाक दिया था जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: