नई दिल्ली- एक पुरानी कहावत है कि सर मुड़ाते ही ओले पड़े, इसका उदाहरण तेलांगना में देखने को मिला जहां 15 अगस्त को तेलांगना में बेस्ट कांस्टेबल का आवार्ड पाने वाले सिपाही 16 अगस्त को 17 हजार रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। कल सिपाही बी तिलुपति रेड्डी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने महबूबनगर में एक रेत व्यापार से 17000 रिश्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार किया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ महबूबनगर में आई-टाउन पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल कथित रूप से रेत व्यापारी को उसके ट्रैक्टर को जब्त करने की धमकी दे रहा था। कांस्टेबल ने रमेश को धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसे झूठे मामले में फंसा देगा। इसके बाद रमेश ने भ्रष्टाचार निवारक एजेंसी में शिकायत दर्ज कराई, जिसने जाल बिछाकर कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ लिया।
Hyderabad, Aug 17 : Barely a day after he received an award on the Independence Day for being the best constable in his district, the police constable was caught red-handed while taking a bribe. https://t.co/IOFDM7tEf7— Youngindia.live (@YoungIn05707189) August 17, 2019
Post A Comment:
0 comments: