फरीदाबाद: 23 अगस्त को कहकर गए थे कि लगभग 6 महीने बाद मैं हमेशा के लिए अपने परिवार के पास आ जाऊंगा। उन्होंने बच्चियों को प्यार किया था और उनसे वादा किया था कि बेटा अब जब जेल से आऊंगा हमेशा के लिए आऊँगा लेकिन वो नहीं आये, उनकी मौत की खबर आई जिस खबर को सुन मेरा कलेजा कांप उठा और मुझसे भरोषा नहीं हुआ कि अभी हाल में ही हँसते हुए घर से गए थे और अब ये सब क्या हो गया। ये कहना है तरुण बैसला की पत्नी का जिनके पति तरुण बैसला की नीमका जेल में मौत हो गई। उनकी पत्नी ने आरोप लगाए कि डिप्टी जेलर संदीप ने उनके पति का पैसे के लिए बहुत ज्यादा टार्चर किया, उन्हें बांधकर पीटा गया जिस वजह से उनकी मौत हुई और जब अस्पताल लाया गया था तब उनकी मौत हो चुकी थी।
उन्होंने कहा कि मेरी दो बेटियों का रो-रोकर बहुत बुरा हाल है। पूरा परिवार विलख रहा है। सब कुछ डिप्टी जेलर के कारण हुआ है और जब तरुण पेरोल पर आये थे तब उन्होंने बताया था कि जेल में पैसे मांगे जाते हैं और अब भी पैसे देने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए और इन्साफ के लिए मैं किसी भी हद तक जा सकती हूँ।
मृतक तरुण बैसला के भाई ने बताया कि तरुण जब पेरोल पर घर आये थे तो उन्होंने बताया था कि डिप्टी जेलर पैसे के लिए बहुत परेशान करता है। उन्होंने कहा कि मेरे भाई की मौत नहीं मर्डर हुआ है और डिप्टी जेलर ने ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि मेरे भाई को राजनीतिक रंजिश के कारण अपहरण का के मामले में फंसाया गया और सजा करवा दी गई और अब हत्या करवा दी गई। उन्होंने बताया की नीमका जेल में पैसे मांगे जाते हैं। देखें ये वीडियो
Post A Comment:
0 comments: