फरीदाबाद: युवा वर्ग देश का भविष्य होने के साथ-साथ हमारे देश के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सरकार का पूरा ध्यान युवाओं के माध्यम से विकास लाने पर केन्द्रित है। युवा देश के विकास के लिए अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें न कि केवल उसका एक हिस्सा बनकर रह जाएँ। ये बातें हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने उस दौरान कही जब फरीदाबाद के युवा भाजपा नेता सचिन ठाकुर उनसे मुलाक़ात करने पहुंचे थे।
राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य कल 73वें राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद पहुंचे थे जहां होटल राजहंस में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सचिन ठाकुर उनसे मुलाक़ात करने पहुंचे थे। सचिन ठाकुर ने बताया कि राज्यपाल महोदय ने उन्हें कई तरह की बातें बताई जो राजनीति से सम्बंधित थीं और अपना आशीर्वाद दिया।
Post A Comment:
0 comments: