चंडीगढ़: रोहतक में कांग्रेस की परिवर्तन रैली चल रही है और इस समय पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा रैली को सम्बोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय हित बात आई तब मैं दलगति राजनीति से बाहर निकलकर राष्ट्रहित में बोला। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद मैंने सरकार का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि देशहित राजनीति से ऊपर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक पार्टी भाईचारे को तोड़ने का काम करती है और ऐसी विचारधारा का हम समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा कि हरियाणा का पांच साल में हाल बेहाल है। उन्होंने कहा कि हमें आंकलन करना है कि इस पांच वर्षों में हमने क्या खोया और क्या पाया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा कई मायनों में एक में नंबर एक माना जाता था लेकिन अब बेरोजगारी में, अपराध में नंबर एक माना जाता है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी घमंडी हो गई है और खट्टर ने सब कुछ चौपट कर दिया। उन्होंने कहा कि अब निर्णायक घड़ी आ गई है और प्रदेश को उसी दिशा में लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को देश भर में विकास की बुलंदी पर ले जाना है। उन्होंने कहा कि हमें खट्टर सरकार ने मिलकर लड़ना है और हरियाणा को बचाना है। उन्होंने कहा कि कहा कि खट्टर कहते हैं अबकी बार 75 पार, डीजल और रूपया 75 पार पहुँच गया है और हमें इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाना है।
Post A Comment:
0 comments: