चण्डीगढ़, 13 अगस्त- हरियाणा सरकार ने आगामी रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में सभी महिलाओं एवं 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा देने की घोषणा की है। यह सुविधा 14 अगस्त, दोपहर 12 बजे से 15 अगस्त, रात्रि 12 बजे तक मान्य होगी।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर राज्य की सभी महिलाओं एवं 15 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क यात्रा सुविधा का यह विशेष उपहार दिया है।
उन्होंने बताया कि यह सुविधा केवल हरियाणा राज्य परिवहन की साधारण बसों में हरियाणा में स्थित किसी भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक उपलब्ध होगी, जिसमें दिल्ली व चण्डीगढ़ भी शामिल हैं।
Post A Comment:
0 comments: