फरीदाबाद, 3 अगस्त । खेलों को हरियाणा सरकार खूब बढ़ावा दे रही है। इसी का परिणाम है कि देश-विदेश में हमारे पहलवान धूम मचा रहे हैं। हरियाणा से ही सबसे अधिक पहलवान बाजी मारते हैं। तिगांव विधानसभा से वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर तिगांव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दंगल के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। वे दंगल में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा खिलाडिय़ों का मान-सम्मान किया जाएगा और उन्हें कोटे के तहत सरकारी नौकरियां भी दी जा रही हैं। इसलिए खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ा हुआ है। तिगांव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैदान में हुए दंगल में हिंद केसरी वरूण रेलवे, यूपी ने 51 हजार रुपये की कुश्ती 3 प्वाइंट से जीत ली। उनके सामने भारत केसरी विक्रम पहलवान आली दिल्ली थे। दूसरी 51 हजार रुपये की कुश्ती अजय लाखुवास सोहना व हितेश रेलवे बहादुरगढ़ के बीच हुई।
दोनों पहलवान हिंद केसरी हैं। अजय ने यह कुश्ती जीती। इस दौरान 21 हजार की एक कुश्ती पवन और अमित के बीच हुईए जिसमें पवन ने बाजी मारी। 11 हजार की 5 कुश्तियां कराई गई। इनमें से एक कुश्ती भोलू और शुभम के बीच हुई जिसमें भोलू ने बाजी मारी। बाकी चार कुश्तियां बराबरी पर रही। इसके अलावा 5100 रुपये की 7, 2100 की 27 और 1100 की 10 कुश्तियां हुईं। इनमें अधिकतर कुश्तियां बराबरी पर छूटी। मौके पर पुलिसबल भी मौजूद था। शाम को ही नवयुवतियों के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास मेले का भी आयोजन किया गया, जहां चॉट-पकौड़ों का खूब आनंद लिया, वहीं खरीददारी भी की। बच्चों के लिए यहां कई प्रकार के झूले लगवाए गए थे।
इस दौरान मुख्य अतिथि राजेश नागर, रूप सिंह नागर, जगत सिंह नागर, रोहित नागर, दयानंद नागर, सुरजीत अधाना, पप्पू सरपंच, रतन सिंह अधाना, योगेश अधाना, प्रताप नागर, नत्थीराम कराहना, रघुवीर जेलदार, बिल्लू पहलवान, बाबू अधाना, डीपी नागर, सुखबीर नागर, रघुराज नागर, वीरपाल नागर, मास्टर सतबीर नागर, ब्लॉक समिति के सदस्य तेज सिंह अधाना, अमन नागर, पंचायत सदस्य गजराज कौशिक, परमजीत नागर, हेम अधाना, बाबा चरती, विक्रम नागर, जयपाल, धीरज, मास्टर गजराज, कंवरलाल, रवि नागर, दीपक गर्ग, जयप्रकाश अग्रवाल, नारायण मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: