नई दिल्ली: देश के कांग्रेसी नेताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उनके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत के हीरो तो अब तक नहीं बने लेकिन अब पाकिस्तान में वो हीरो बन चुके हैं। पाकिस्तान में जिस तरह उनका गुणगान हो रहा है उसे देख लगता है कि राहुल अपने पूर्वजों की सीट अमेठी भले ही गँवा दिए लेकिन पाकिस्तान के किसी लोकसभा सीट से वो विजय पा सकते हैं। हाल में जम्मू-कश्मीर गए राहुल गांधी ने जो कहा वही पाकिस्तान कह रहा था और अब पाकिस्तान के बड़े बड़े नेता राहुल गांधी का वो वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमे राहुल का कहना है कि कश्मीर जाकर उन्हें बर्बरता का एहसास हुआ है।
हालत ठीक नहीं है ; सेना पीट रही है ।।राहुल गांधीपाकिस्तान कि तरह सयुंक्त राष्ट्र संघ चले जा !हमको भीइतिहास में गद्दार खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी...वर्तमान में ही देख लिया ।।@RahulGandhi— Rakesh Bhalotia (@modified_hindu) August 25, 2019
खुद को एयरपोर्ट से वापस भेजे जाने की घटना पर रविवार को राहुल ने ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के लोगों की आजादी और नागरिक स्वतंत्रता पर अंकुश लगाए हुए 20 दिन हो चुके हैं। विपक्ष के नेताओं और प्रेस को प्रशासनिक क्रूरता और जम्मू-कश्मीर के लोगों पर किए जा रहे बल के बर्बर प्रयोग का अहसास हुआ, जब हमने शनिवार को श्रीनगर जाने की कोशिश की। ट्वीट के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक विडियो भी शेयर किया।
कश्मीर में हालात को लेकर पाकिस्तान का मीडिया और इमरान सरकार फर्जी खबरों पर दुष्प्रचार कर रहे हैं..ऐसे में राहुल गांधी के इन बयानों से पाकिस्तान के प्रॉपेगैंडा को बल मिलता है..काश ये थोड़ा धैर्य रख लेते ? राष्ट्र बड़ा या ? #RahulGandhi https://t.co/UriVOL0FAI— pyara gopal (@GopalDabi10) August 26, 2019
इस वीडियो को पाकिस्तान की न्यूज़ बेवसाइटे प्रमुखता से दिखा रहीं हैं तो पाकिस्तान के सत्ताधारी नेता भी इस वीडियो को शेयर कर रहे है। पाकिस्तानियों का कहना है कि हमने पहले ही कहा था कि कश्मीर में सब कुछ ठीक नहीं है। वही बात अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी कहने लगे हैं। भारत की बात करें तो अधिकतर भारतीय राहुल गांधी को जमकर लताड़ लगा रहे हैं।
कुछ गधे जनता का हाल पूछने,गंदी राजनीति करने कश्मीरपहुँच गये है,ये वही हैं..जिन्होंनेदिल्ली के टेंट में रहने वाले लाखो कश्मीरीपंडितों का हाल कभी नहीं पूछा..और अब देश के दुश्मन,गद्दार आए हैं नफरत फैलाने..
— 🇮🇳Deepika chaturvedi🇮🇳 (@DeepsUnique3434) August 25, 2019
ऐसा लगता है कि जल्द होने वाले तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की भैंस और गहरे पानी में डूबने वाली है। कांग्रेस पाकिस्तानी मतदाताओं से शायद ही भारत में अपने लिए वोट डलवा सके। देश में अगर कांग्रेस का इस समय बुरा हाल है तो चुनावों के समय शिव भक्त बनने वाले पंडित राहुल गांधी के कारण है और ये कांग्रेस भी अच्छी तरह से जानती है।
जब 5 लाख कश्मीरी पंडितों को निकाला गया था, उनकी बहन-बेटियो के साथ बलात्कार किये गए थे, कितने कांग्रेसी नेता,वामपंथी कश्मीर देखने गए थे ? आज ये इसलिए जा रहे है क्योंकि इनका धंधा बन्द हो रहा है, पाकिस्तान की दलाली करनी है इन्हें । देश इन देशद्रोहियो को कभी माफ नही करने वाला ।— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) August 25, 2019
Post A Comment:
0 comments: