चण्डीगढ़, 7 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्री मनोहर लाल ने श्रीमती सुषमा स्वराज को हरियाणा की बेटी बताते हुए कहा कि वे एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेत्री थी। वे हम सभी को अचानक छोडक़र चली गई, यह हम सभी के लिए दु:ख का क्षण है। उनका हरियाणा से विशेष स्नेह था, उनके जाने से हम सभी को भारी क्षति हुई है। समय-समय पर हम हरियाणा के संदर्भ में उनसे चर्चा करते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका व्यक्तित्व अत्यंत संवेदनशील था। विदेश मंत्री के रूप में वे अप्रवासी भारतीयों की प्रत्येक समस्या का अंतराष्ट्रीय स्तर पर समाधान करवाती थी। वे अत्यंत ही योग्य नेत्री थी और सदैव जनता की सेवा में लगी रहती थी। श्री मनोहर लाल ने प्रार्थना की कि प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा तथा वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भी श्रीमती सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि श्रीमती सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से समाज व राजनीति में आई शून्यता को भर पाना कठिन है। उन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में आदर्श स्थापित किए हैं। हमें समय-समय पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।
कृषि मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़, परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार व विधायक श्री सुभाष बराला ने भी श्रीमती सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
Post A Comment:
0 comments: