Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

PM मोदी ने कहा मेरा दोस्त अरुण चला गया, अरुण जेटली के बेटे ने कह दी बहुत बड़ी बात

RIP-Arun-Jaitly
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का कल जिस समय निधन हुआ उस समय पीएम नरेंद्र मोदी बहरीन में थे जबकि गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। गृह मंत्री ने अपना दौरा रद्द किया और दिल्ली पहुंचे जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत अरुण जेटली के परिजनों के पास फोन कर दुःख जताया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  फोन पर बातचीत के दौरान अरुण जेटली के बेटे  रोहन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि आप देश को आगे बढ़ाने के लिए बाहर गए हैं, इसलिए हो सके तो अपना दौरा रद्द न करें। उन्होंने कहा कि देश सबसे पहले है इसलिए आप अपनी यात्रा पूरी करें उसके बाद ही भारत वापस लौटें।

बहरीन में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को सम्बोधित किया और कहा कि  मैं भले ही यहां आप लोगों से बात कर रहा हूं और देश में जन्माष्टमी का उत्सव है, लेकिन मैं मन में गहरा शोक दबाए बैठा हूं। पीएम मोदी ने बेहद भावुक लहजे में कहा, 'जिस दोस्त के साथ सार्वजनिक जीवन और राजनीतिक यात्रा पर कदम से कदम मिलाकर चले। हर पल एक-दूसरे के साथ जुड़े रहे और साथ मिलकर जूझे। सपनों को सजाने और सपनों को निभाने का सफर जिनके साथ किया, उस दोस्त अरुण जेटली ने अपनी आज देह छोड़ दी। मैं कल्पना यह नहीं कर सकता कि मैं यह बैठा हूं और मेरा दोस्त अरुण चला  गया। बहरीन से ये वीडियो 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: