Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

RIP अरुण जेटली, कांग्रेस को समय से पहले जमींदोज करते जा रहे हैं राकेश भड़ाना जैसे मूर्ख कांग्रसी

RIP-Arun-Jaitli
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन से देश ग़मगीन है क्यू कि देश के शिक्षित लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि देश को नेता चला रहे हैं और अच्छा नेता देश को अच्छी तरह से चला सकता है और अरुण जेटली देश के अच्छे नेताओं में से एक थे। शायद यही वजह है कि देश के एक  फीसदी मूर्ख नेताओं को छोड़कर देश के 99  फीसदी लोग दुखी हैं। देश के एक  फीसदी मूर्ख नेताओं में फरीदाबाद के एक कांग्रेसी नेता ने भी अपना नाम लिखवा लिया है। इस कांग्रेसी नेता ने लालू यादव के एक पैरोडी खाते से किये गए ट्वीट को पसंद किया है। यहाँ लिखा गया है कि पहले मनोहर परिकर, फिर अनंत कुमार फिर सुषमा स्वराज और अब अरूण जेटली जी
एक-एक कर जो मोदी अमित शाह के पाप और काला चिठ्ठा को जानते थे वो एकाएक गोल हो रहे है, कहीं मोदी शाह खुद इनको रास्ते से हटा तो नही रहा? मुझे तो दाल में कुछ काला लग रहा है मित्रों आपलोग क्या कहते हो? #ArunJaitley
जिस कांग्रेसी नेता ने लालू के पैरोडी खाते से किये गए ट्वीट को पसंद किया गया है उसका नाम राकेश भड़ाना है। इस खाते से ट्वीट करने वाले को बेहिसाब गलियां मिल रहीं हैं और ये गालियां फरीदाबाद के उस कांग्रेसी नेता को भी मिल रहीं हैं जिसने इसे लाइक किया है। ये कांग्रेस नेता शायद बहुत ही बकलोल है। जेटली के निधन पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित कई बड़े कांग्रेस नेताओं ने दुःख जताया लेकिन इस बकलोल ( मूर्ख ) को ये ट्वीट पसंद आया।


दोस्तों अरुण जेटली एक ऐसे नेता थे जो विपक्षी नेताओं से भी बहुत प्यार करते थे। संसद में कुछ भी हो लेकिन बाहर वो सबसे अपनों की तरह से बात करते थे। पीएम मोदी-गृह मंत्री अमित शाह ने आज जो बयान दिया उसके मुताबिक उन्होंने आज अपना बहुत कुछ खो दिया और राहुल गांधी ने लिखा कि I am sorry to hear about Mr Arun Jaitley's passing. My condolences to his family and friends. May he rest in peace.
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लिखा कि राज्य सभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण जेटली जी के निधन का समाचार सुनकर मन व्यथित हो गया। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें,

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष डाक्टर अशोक तंवर ने भी अरुण जेटली के निधन पर दुःख जताया।
दोस्तों राकेश भड़ाना जैसे कुछ मूर्ख नेताओ ने ही कांग्रेस का बेडा गर्क किया। वर्तमान समय में फरीदाबाद भाजपामय हो चुका है। कांग्रेस के होर्डिंग्स बैनर ढूंढने से नहीं मिल रहे हैं। फरीदाबाद के अधिकतर बड़े कांग्रेसी नेताओं ने आज अरुण जेटली के निधन पर दुःख जताया लेकिन दर्द भरी आँखों पर राकेश भड़ाना जैसे नेता मिर्ची झोंक रहे हैं।कांग्रेस के दोस्तों आप का भला हो सकता है आप अपने नेता जयराम रमेश को गूगल पर खोज उनका बयान देखें और मनन करें और उस रास्ते पर चलें। ये राकेश भड़ाना किस खेत की मूली है जो फरीदाबाद कांग्रेस का बंटाधार करवा रहा है। कोई पता नहीं, जिले में कई राकेश भड़ाना हैं , देखें ये वीडियो, फरीदाबाद में ढूंढने से नहीं मिल रहे हैं। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: