नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी पर विवादित टिप्पड़ी कर जेल की हवा खा चुका प्रशांत कन्नौजिया अब फिर जेल जा सकता है। सोशल मीडिया पर कन्नोजिया हमेशा ऐसे पोस्ट डालता है जिस कारण लोग इसे जमकर लताड़ते हैं। रविवार को कन्नोजिया ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने वर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की तुलना 1919 में जालियांवाला बाग हत्याकांड के दोषी जनरल डायर से कर दी। इसके बाद प्रीत विहार थाने में प्रशांत के खिलाफ एक शिकायत दी गई है।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रीत विहार में रहने वाले शेखर चहल ने इस संबंध में शिकायत दी है। उन्होंने प्रशांत कन्नोजिया पर देश विरोधी गतिविधि का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि इस ट्वीट के जरिये उन्होंने भारतीय सेना का अपमान किया है।
जब योगी जी ने इस गद्दार को गिरफ़्तार किया तो देश के बड़े बड़े पत्रकार इसको बचाने आ गए— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 11, 2019
आज ये नमकहराम, मातृद्रोही, गद्दार देश के सेना अध्य्क्ष की तुलना जनरल डायर से कर रहा है
इस गद्दार की जगह आगरा की उसी जेल में हैं जहां देशद्रोहियों का गारंटी से ईलाज जारी हैं@myogiadityanath pic.twitter.com/VqzxXJ4AE1
Post A Comment:
0 comments: