Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नेताओं और नेशनल मीडिया को नहीं दिखे गोपाल के परिजनों के आंसू, सोशल मीडिया ने इकठ्ठा किये 17 लाख

Palwal-Gopal-Murder-Case
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: पलवल में  गोपाल सौरोत की हत्या हुए चार दिन से ज्यादा हो रहे हैं। हरियाणा के नेता चुनावों में व्यस्त हैं। सत्ता और विपक्ष के सभी नेताओं ने आँख बंद कर लिए हैं। नेशनल मीडिया में भी गोपाल हत्याकांड को दरकिनार किया लेकिन जिसका कोई नहीं उसका दो खुदा है यारों, जब सबने मुँह फेर लिया तो सोशल मीडिया पर गोपाल के बच्चों की मदद के लिए अभियान चालाया गया और कल शाम से चलाये गए अभियान में अब तक लोगों ने 17 लाख रूपये से ज्यादा दान किये हैं। 
आपको बता दें कि सोमवार देर शाम गोपाल को गौतस्करों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोपाल  होडल थाना क्षेत्र के गांव सोंदहद का रहने वाला था। एक जानकारी के अनुसार गोपाल 29 जुलाई को खेतों में टहल रहा था। तभी उसे क्षेत्र से चोरी की गई गायों से भरे एक ट्रक के बारे में जानकारी मिली। उसने अपने सहयोगियों को गो तस्करों के बारे में सूचित किया। वह तस्करों का पीछा कर उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहा था कि तभी उन्होंने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल गोपाल को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां बाद में उसने दम तोड़ दिया।
इसके बाद पुलिस और गो रक्षक दल के सदस्य अस्पताल पहुंचे। गोपाल के भाई ने अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। गोपाल की मौत के बाद कई हिंदू संगठनों के नेताओं ने उनके घर का दौरा किया और न्याय की मांग की। उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी दी। संगठनों ने पीड़ित परिवार को मदद दिलाने और राज्य सरकार द्वारा गोपाल के बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाने की मांग की लेकिन किसी पार्टी के नेता ने गोपाल के बच्चों का ध्यान नहीं दिया जिस तरह से जुनैद के घर विधवाओं जैसा विलाप करने पहुंचे थे उस तरह कोई भी नेता इस हत्या पर कुछ नहीं बोला। अब सोशल मीडिया गोपाल के बच्चों की आर्थिक कर रही है।
कुछ पाठकों ने गोपाल की पत्नी के बैंक खाते का नंबर माँगा है वो इस प्रकार है

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: