नई दिल्ली: जो बात पूरा देश जानता है उसे पीएम मोदी भी जानते हैं। अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा के अधिकतर सांसद मोदी के नाम से जीते और 2014 के चुनावों में भी ऐसा ही हुआ। अपने कामकाज या अपने नाम पर जीतने वाले सांसद 10 फीसदी से भी कम होंगे। पीएम ने आज भाजपा सांसदों से कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में जुट जाएँ और ऐसा काम करें कि उस चुनाव में मेरा नाम न लेना पड़े, अपने दम पर, अपने नाम से चुनाव जीतें।
बीजेपी सांसदों के दो दिन के अभ्यास वर्ग का समापन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे साफ कहा कि वह अभी से 2024 की तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि ऐसी तैयारी और काम करो कि तब अपने बूते जीत कर आना, यह मत सोचना कि मोदी के नाम पर जीत जाएंगे। पीएम ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी नहीं है जिताने की, अपना काम ऐसा करो कि लोग खुद चुनकर भेजें।
Post A Comment:
0 comments: