नई दिल्ली: देश आज 73वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अभी कुछ देर पहले लाल किले से झंडा फहराया । अब पीएम भाषण दे रहे हैं। अपने भाषण में आज जमकर दहाड़ रहे हैं। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी उन्हें टीवी पर दहाड़ते देख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को हटाने का विरोध करने वाली कांग्रेस पार्टी पर तीन सवालों के जरिए हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम न समस्याओं को न टालते हैं और न पालते हैं। सरकार बनने के 70 दिन के भीतर 370 और 35 A को हमने हटा दिया और संसद ने इसे दो तिहाई बहुमत से पारित कर दिया। उन्होंने कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हुआ, वह 70 दिन के भीतर हुआ।
हरियाणा अब तक पर उनके सम्बोधन का लाइव अपडेट
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख सुख समृद्धि और शांति के लिए भारत के लिए प्रेरक बन सकता है और भारत की विकास यात्रा में बहुत बड़ा प्रेरक बन सकता है: PM
जो लोग इसकी वकालत करते हैं उनसे देश पूछता है अगर ये धारा इतनी महत्वपूर्ण थी तो 70 साल तक इतना भारी बहुमत होने के बाद भी आप लोगों ने उसे permanent क्यों नहीं किया: PM
देश को नई ऊंचाइयों को पार करना है, विश्व में अपना स्थान बनाना है और हमें अपने घर में ही गरीबी से मुक्ति पर बल देना है और ये किसी पर उपकार नहीं है: PM
भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमें गरीबी से मुक्त होना ही है और पिछले 5 वर्षों में गरीबी कम करने की दिशा में, गरीबीं को गरीबी से बाहर लाने की दिशा में बहुत सफल प्रयास हुए हैं: PM
आज देश में 21वीं सदी की आवश्यकता के मुताबिक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है। देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला किया गया है: PM
अब पीएम आतंकवाद पर पड़ोसी देश को लपेट रहे हैं। वो पड़ोसी देश जहाँ टमाटर 300 रूपये किलो बिक रहा है और वहां की सरकार लोगों को दिन में एक रोटी खाने का निर्देश दे रही है। आगे की अपडेट का इंतजार करें
Post A Comment:
0 comments: