नई दिल्ली: देश में दो दिन से बड़े अफवाहें हैं और ऐसी अफवाहें लिबरल गैंग के लोग फैला रहे हैं। धारा 370 के खात्मे के बाद गैंग और उसके गुर्गों की नींद उड़ी है और तरह-तरह की अफवाह फैला रहे हैं। शायद यही कारण हैं कि पीएम को सामने आना पड़ा और अब पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर पर देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने अपने संबोधन में आर्टिकल 370 हटाने को बड़ी घटना बताया।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की जनता को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उनके अपने ही नेता होंगे। उन्होंने कहा कि चार-पांच महीने पहले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के चुनावों में मैंने जम्मू-कश्मीर को और समझा। उन्होंने कहा कि पंचायत के प्रतिनिधि मेरे पास आये और बहुत कुछ बताया जैसे की घर घर बिजली और अन्य सुविधा। तभी मुझे लगा कि जम्मू कश्मीर की जनता अलगाववाद को परास्त कर आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि एक परिवार ने जम्मू कश्मीर के युवाओं को आगे नहीं बढ़ने दिया। उन्होंने कहा कि मैं वहां के युवाओं और बहन बेटियों से अपील करता हूँ कि वो वहां के विकास के लिए आगे आएं।
पीएम ने कहा की एक समय बॉलीवुड में फिल्मों की शूटिंग करने कश्मीर जाते थे, वहां के लोगों को रोजगार मिलता था लेकिन बीच में इस पर विराम लगा और अब मैं अपील करता हूँ कि वो जम्मू कश्मीर को प्राथमिकता दें ताकि वहां के नौजवानों को रोजगार मिले। वहां टेक्नोलॉजी का विस्तार करें। पीएम ने कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया है जो जम्मू और लद्दाख के युवाओं के फायदे के लिए लिया है और अब कश्मीर का बच्चा दुनिया में अपना नाम रोशन करेगा।
पीएम ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास की जिम्मेदारी भारत सरकार के पास है और अब वहां के विकास कार्य और तेजी से करवाएं जायेंगे। उन्होंने कहा कि सोलर पावर के क्षेत्र में लद्दाख बहुत आगे जा सकता है। वहां के लोगों को हर तरह की सुविधाएँ मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जो इस फैसले के खिलाफ हैं मैं उनका सम्मान करता हूँ। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग देश हित में काम करें और जम्मू-कश्मीर की जनता की भलाई के लिए काम करें। पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर में मुट्ठी भर लोग माहौल बिगाड़ रहे हैं। उन्हें कश्मीर की जनता नकार देगी। पीएम ने कहा कि मैं कश्मीर के लोगों को भरोषा देता हूँ कि जल्द सब कुछ सामान्य हो जायेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ईद है और मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को ईद का मुबारकवाद देता हूँ। पीएम मोदी ने कहा कि आओ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दोस्तों हम मिलकर दिखा दें कि हम एक नए भारत में रह रहे हैं और हम एक हैं।
Post A Comment:
0 comments: