नई दिल्ली- वक्त अच्छा न चल रहा हो और किस्मत खराब हो तो ऊँट पर बैठे व्यक्ति को भी कुत्ता काट लेता है। कई बार हमने कुछ खबरों में ऐसा लिखा है। कांग्रेस का वक्त काफी समय से खराब चल रहा है। लोकसभा चुनावों में हार फिर कर्नाटक में भाजपा की पुनः सत्ता में वापसी और अब पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार से कांग्रेस का परेशान होना जायज है। आईएनएक्स मीडिया केस में घूसखोरी के आरोपों में घिरे . चिदंबरम के लिए गिरफ्तारी से राहत का इंतजार लंबा होता जा रहा है। उनके वकीलों की तमाम कोशिशों के बाद भी सुप्रीम कोर्ट ने आज अग्रिम जमानत पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। अब शीर्ष अदालत ने पूर्व वित्त मंत्री की अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई करने का फैसला किया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री कहां हैं, किसी को खबर नहीं है। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय के बाद अब सीबीआई ने भी पी. चिदंबरम के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। हो सकता है जल्द चिदंबरम गिरफ्तार कर लिए जाएँ या हो सकता है कहीं दो दिन और छिपे रहें। पूर्व गृह मंत्री के भूमिगत होने पर अब सवाल भी उठने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के कुंडा के विधायक राजा भैया उर्फ़ रघुराज प्रताप सिंह ने एक ट्वीट कर लिखा है कि पी॰ चिदम्बरम बड़े ही वरिष्ठ नेता हैं, देश के वित्त और गृह मंत्री रह चुके हैं। वारंट हो जाने के बाद पुलीस उन्हें खोज रही है और वो अपराधियों की तरह भाग रहे हैं, छिपते फिर रहे हैं, ये उन्हें बिलकुल शोभा नहीं देता, उन्हें तत्काल गरिमामयी ढंग से आत्मसमर्पण करना चाहिये।
पी॰ चिदम्बरम बड़े ही वरिष्ठ नेता हैं, देश के वित्त और गृह मंत्री रह चुके हैं। वारंट हो जाने के बाद पुलीस उन्हें खोज रही है और वो अपराधियों की तरह भाग रहे हैं, छिपते फिर रहे हैं, ये उन्हें बिलकुल शोभा नहीं देता, उन्हें तत्काल गरिमामयी ढंग से आत्मसमर्पण करना चाहिये।— Raja Bhaiya (@Raghuraj_Bhadri) August 21, 2019
Post A Comment:
0 comments: