Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

एनआईटी का हाल बेहाल देख संतोष यादव ने दी भाजपा छोड़ने की चेतावनी

NIT-Faridabad-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद:  एन आईटी 86 विधानसभा में अभी कुछ देर पहले थोड़ी देर बारिश हो गई जिसके बाद कई सड़कें नाले में तब्दील हो गयीं।  क्षेत्र की जनता की समस्या बढ़ते देख युवा समाज सेवी और भाजपा के राष्ट्रीय नेता संतोष यादव के सब्र का बांध टूट गया,आज एन आईटी 86 विधानसभा मर जगह जगह गंदा पानी का जमावड़ा है,सीवर जाम है,मीठा पानी कहीं आता नही है और चारो तरफ गुंडागर्दी का बोलबाला है आये दिन हत्या ,मर्डर हों रहे ,सड़के और गलियां टूटी फूटी है। ये सारी समस्या के लिए आये दिन पार्षद और विधायक के सामने उठाते रहे है,  लेकिन किसी भी समस्या का समाधान न होने पर संतोष यादव ने कहा कि मोदी भक्त था, हूँ और रहूँगा लेकिन एन आईटी 86 विधानसभा में भाजपा जिसे टिकट देगी उस प्रत्त्यासी का डटकर मुकाबला करूँगा और निर्दलीय चुनाव जीतकर जनता की समस्या का समाधान करूँगा।और संतोष यादव ने कहा कि अगर कोई पार्टी मुझे टिकट देती है तो इसके लिये हमारे दरवाजे खुले है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का हाल बहुत बेहाल है। क्षेत्र की जनता को मुश्किल से 10 घंटे बिजली मिलती है और कई बार कट लगते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अभी कुछ देर पहले थोड़ी बारिश से कई सड़कें नाले में  तब्दील हो गईं। ये वीडियो देखें 

;जनता के बीच प्रदर्शन करते हुए संतोष यादव ने यहाँ तक कह दिया कि अगर क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान एक हफ्ते में नही हुआ तो भाजपा छोड़ खुलेआम सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करूँगा।अभी हाल ही में मुख्य मंत्री ने फरीदाबाद में जन आशिर्वाद यात्रा की थी जिसमे पुराने कार्यकर्ता और पूर्वांचली नेताओं के तरफ देखा भी नही और हाथ हिला के चल दिए और जो नए सरमायेदार पार्टी के साथ जुड़े थे उन्हें ऊपर रथ पर बुलाकर  खूब आशिर्वाद लिया और दिया और सरमायदारों का नाम लेकर उनकी हवा बनाकर चल दिये जिसका आक्रोश पूर्वांचल समाज मे है और इस बारे में पूर्वांचल समाज से अहम बैठक बुलाकर संतोष यादव को नेता चुनकर मैदान में उतार दिया है।   इस मौके पर संतोष यादव ने कहा कि अगर कोई पार्टी हमे टिकट देती है तो उसका स्वागत है अन्यथा निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: