Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भगवा रंग में रंगा एनआईटी-86 , Faridabad: ठाकुर, पंडित बने चर्चा का विषय

NIT-Faridabad-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: अगले माह हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लग जाएगी और अब हरियाणा चुनावी हो चुका है। हर तरफ चुनावी चर्चे लेकिन एनआईटी फरीदाबाद में एक अजीब चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि यहाँ भाजपा चौंका सकती है जबकि हाल में इनेलो विधायक नागेंद्र भड़ाना भी भाजपा में भर्ती हो गए थे। अब पूरे एनआईटी में भगवा रंग का जलवा है। एक-एक खंभे पर आठ-आठ नेता टंग चुके हैं। कांग्रेस की बात करें तो यहाँ पूर्व मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा का जलवा अब भी बरकरार है। भले ही वो इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अब भी उनकी चर्चाएं क्षेत्र में चल रही हैं। उनके एक पुत्र का तो अता पता नहीं जो नगर निगम में बड़े पद पर रह चुके हैं लेकिन दो पुत्रों ने मोर्चा संभाल रखा है। 

मुनेश और नीरज शर्मा क्षेत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस क्षेत्र ने अन्य पार्टियां लगभग गायब हैं। कांग्रेस से शर्मा परिवार और भाजपा से कई परिवारों का यहाँ  बोलबाला है। दोनों भाई उसी तरह से जन संपर्क कर रहे हैं जैसे कभी इनके पिता पंडित शिव चरण लाल शर्मा करते थे। इस क्षेत्र में शर्मा परिवार राजनीति के क्षेत्र में अब भी कमजोर नहीं है लेकिन लगभग चार दिन से यहाँ एक बड़ी चर्चा है और वो चर्चा घनश्याम सिंह उर्फ़ बैजू ठाकुर को लेकर है। इन दो-तीन दिनों में बैजू ठाकुर ने पूरे क्षेत्र में इतने होर्डिग्स लगवा दिए हैं जितने अब तक किसी ने नहीं लगवाए। क्षेत्र में तरफ-तरह की अफवाहें हैं। कोई कह रहा है कि ठाकुर भाजपा हाईकमान के एक बड़े नेता के करीबी हैं तो कोई कह रहा है कि क्षेत्र के चार पार्षदों ने बैजू ठाकुर को मैदान में उतरने को कहा है। 

अब सच क्या है ठाकुर ही जानें लेकिन एक बड़ा सत्य सूत्रों के माध्यम से प्राप्त हुआ है और जरूरी नहीं कि हर सूत्र सच ही हों। उस सूत्र के मुताबिक बैजू ठाकुर ने लोकसभा चुनावों में कृष्णपाल गुर्जर का उस तरह से साथ दिया था जिस तरह से कभी गुर्जर के एक दोस्त देते थे। दोनों दोस्तों में पिछले दशहरे पर कुछ ऐसी बात हुई कि वो बात बतंगड़ बन गई उसके बाद गुर्जर ने अपने उस दोस्त का कभी नाम तक नहीं लिया और उस समय बैजू ठाकुर ने गुर्जर से कह दिया कि हम आपके साथ हैं। ये जानकारियां सूत्रों द्वारा मिली हैं, जरूरी नहीं कि इनमे सब कुछ सत्य हो लेकिन कुछ फीसदी सत्य यहाँ जरूर हमने आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: