फरीदाबाद: शहर में इन दिनों बड़ी बारदातें हो रही हैं और आपराधिक किस्म के लोगों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। ताजा जानकारी फरीदाबाद के बड़खल विधानसभा क्षेत्र से आ रही है जहाँ कई लोगों पर तलवार और अन्य धारदार हथियारों से हमला किया गया है। जिन पर हमला हुआ है उनमे से कुछ लोग दूध के धुले नहीं हैं। वो भी गलत काम करते थे। ऐसा सूत्रों द्वारा पता चला है। जिन पर हमला हुआ है उनके नाम सन्नी कालरा, भानू, दीपक, भुवनेश, योगेश बताया जा रहा है। घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घायलों का कहना कि उनसे फिरौती माँगी गई और न देने पर हमला किया गया है देखें ये वीडियो
घायल युवक सन्नी की माँ का कहना है कि उनका पूरा परिवार खौफ में है और न जानें घर की महिलाओं पर भी कब हमला हो जाए। घायल सन्नी की माँ का कहना है कि हमलावरों के नाम सन्नी शर्मा, गद्दु शर्मा, करण शर्मा, अक्षय शर्मा, निखिल चावला, जतिन ढींगरा, फंडू, आर्यन कुमार, तपन, महादेव है। देखें ये वीडियो
अभी तक इस मामले में सूत्रों से जो पता चला है उसके मुताबिक़ पांच नंबर में जो गलत कामों का एक बड़ा अड्डा बन चुका है और गलत कामों के कारण ही दो पक्षों में तकरार हुई और मामला यहाँ तक पहुँच गया। पता चला है कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र का पांच नंबर सट्टा, जुआ, अवैध शराब का हब बन चुका है। क्षेत्र के नेताओं और बड़े अधिकारीयों की इन लोगों पर मेहरबानी है इसलिए ये सब चल रहा है। मंथली वगैरा बिना ये धंधा फल फूल नहीं रहा है।
इस मामले की जानकारी लेने के लिए थाना एनआईटी के निरीक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अब तक फोन नहीं उठाया, जैसे ही उनकी तरफ से कोई खुलासा होगा तुरंत अपडेट किया जायेगा।
Post A Comment:
0 comments: