कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा: बीती रात हुड्डा पार्क में शराब पीने के दौरान हुए झगड़े से गुस्साएं युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पिहोवा निवासी एक युवक ध्यान सिंह की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। सुबह सैर करने आए लोगों ने इसकी सूचना परिजों व पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर फोरंसिक टीम को मौके पर बुलाकर नमूने एकत्रित करवाए।
पुलिस में दर्ज शिकायत में मृतक ध्यान सिंह उर्फ गुल्लु के भाई मान सिंह ने कहा कि उसका भाई बीती रात अपने दोस्तों हरविन्द्र सिंह, हरमीत सिंह, सोमबीर, सागर व निशांक के साथ हुड्डा पार्क (पृथूदक पार्क) में बैठकर शराब पी रहा था। रात लगभग 11 बजे उसका भाई घ्यान सिंह व सोमबीर घर आए और मेरी माता खजानी देवी से खिचड़ी व फ्रूट इत्यादि खाने के लिए लेकर गए थे। तब उसके भाई ध्यान सिंह ने उसकी माता को बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ पार्क में बैठा है। जो सुबह तक घर नहीं लौटा। आज सुबह लगभग 6 बजे उनके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसे बताया कि उसके भाई ध्यान सिंह खून से लथपथ पार्क में बैंच के पास मुदे मुंह जमीन पर पड़ा है। वह तुरंत मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई बैंच के साथ पड़ी ईंटों पर मुदे मुंह पड़ा है। जिसके सिर से खून बह रहा था। किसी ने उसकी गुद्दी में गंभीर चोट मारी हुई है। चैक करने पर बताया कि उसके भाई की मौत हो चुकी थी। उसने तुरंत उसके भाई के साथ रात को बैठकर शराब पीने वाले सभी दोस्तों को मौके पर बुलाया और पूछने पर उन्होंने बताया कि रात करीब 10 बजे वे सभी 6 लोग पार्क में बैठकर शराब पी रहे थे। उसी समय आकाशदीप उर्फ निक्की निवासी पिहोवा हमारे पास आकर बैठ गया। तब ध्यान सिंह ने उसे अपने पास बैठने से मना कर उसे वहां से जाने के लिए कहा था।
जिस पर गुस्साएं आकाशदीप ने ध्यान सिंह के साथ गाली गलौच करने शुरु दी। इसी दौरान ध्यान सिंह ने आकाशदीप को 2-3 थप्पड़ मारे थे। उसके बाद आकाशदीप ध्यान सिंह को देख लेने की धमकी देकर मौके से चला गया था। कुछ समय पश्चात आकाशदीप के दोस्त रजत उर्फ चोटा निवासी पिहोवा ने उसके भाई के दोस्त हरविन्द्र को फोन कर कहा था कि वह ध्यान सिंह से बात करवाए। फोन पर रजत व आकाशदीप ने गाली गलौच की थी। मृतक ध्यान सिंह के भाई मान सिंह ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि उसे पूरा यकीन है कि उसके भाई की हत्या आकाशदीप व उसके साथी रजत ने किसी तेजधार हथियार से रात के समय उसके सिर पर हमला कर की है। पुलिस ने इस संदर्भ में मान सिंह की शिकायत पर आरोपी आकाशदीप व रजत के खिलाफ भा.द.स. की धारा 302 व 34 के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात उसे परिजनों के हवाले कर दिया है।
Post A Comment:
0 comments: