नई दिल्ली: नोएडा पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जिसने अपने ही आठ महीने के मासूम बच्चे की ह्त्या की थी। पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला ने अपने बेटे दीपक को चुन्नी से गला घोंटकर मार दिया था।
महिला के चरित्र पर संदेह कर उसका पति ताने देता था। वह उस बच्चे को अपना भी नहीं मानता था। इसी वजह से उसने अपने बेटे की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को 11 दिनों तक गेहूं की टंकी में छुपाकर रखा था। दुर्गंध आने लगी तो घर के पास एक प्लॉट में फेंक दिया। सूरजपुर स्थित एसएसपी ऑफिस में कल हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी देहात रणविजय सिंह ने यह खुलासा किया। वारदात में महिला, उसके पति और ससुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक महिला पहले कहती रही कि चारपाई से गिरने से दीपक की मौत हुई लेकिन जब सख्ती से पूंछतांछ की गई तो उसने सब कुछ उगल दिया।
#NoidaPolice ~ थाना जेवर— NOIDA POLICE (@noidapolice) August 22, 2019
थाना जेवर क्षेत्र में हुई 08 माह के बच्चे की हत्या का खुलासा !@Uppolice @dgpup pic.twitter.com/SkLnBHlIo4
Post A Comment:
0 comments: