Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हुड्डा पर KP गुर्जर का पलटवार, कहा जो खुद उखड़े पड़े हैं वो दूसरों को क्या उखाड़ पाएंगे

Minister-KP-Gurjar-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा आज फरीदाबाद में थे जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में  कार्यकर्ताओं संग मनोहर सरकार को उखाडऩे का लिया संकल्प लिया। हुड्डा ने मंच से ‘खट्टर सरकार एक धोखा है, हरियाणा बचा लो एक मौका है’ का नारा देते हुए कहा कि रोहतक में 18 अगस्त को परिवर्तन महा रैली का आयोजन का मुख्य उद्देश्य इस जनविरोधी खट्टर सरकार को उखाडऩे का बिगुल बजाया जाएगा, जिसकी गूंज पूरे हरियाणा में होगी।

पूर्व सीएम के इस बयान पर फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलटवार करते हुए कहा कि जो खुद उखड़े पड़े हैं वो दूसरों को क्या उखाड़ेंगे। पृथला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा महामंत्री सोहनपाल सिंह की अगुआई में एक युवा सदस्य्ता सम्मलेन में भाग लेते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस खुद कई टुकड़ों में बंटी है और आपस में ही इनके नेता एक दुसरे पर तलवारें खींच बैठे हैं और एक दुसरे पर वार करने को तैयार है ऐसे में भूपेंद्र हुड्डा ऐसी बातें करते हैं तो उन पर तरस आता है। मंत्री गुर्जर ने कहा कि हाल में हुड्डा खुद सोनीपत में उखड चुके हैं। सोनीपत की जनता उन्हें उखाड़ कर फेंक चुकी है। गुर्जर ने कहा कि मुझे हुड्डा पर तरस आता है इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: