नई लोग न जानें कैसे-कैसे होते हैं। पूरे देश में आज ईद-उल-अजहा ( बकरीद ) मनाई जा रही है। देश के लोग मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने भी मुस्लिम समाज के लोगो को ईद की बधाई दी है लेकिन अपने तरीके से। उन्होंने लिखा है कि समस्त देशवासियों व ख़ासकर यूपी के मुस्लिम समाज के हर उम्र के लोगों को ईद-उल-अज़हा (बक़रईद) की दिली मुबारकबाद। इस मौके़ पर केन्द्र व राज्य सरकारों से माँग है कि वे सर्वसमाज के करोड़ों-करोड़ गरीबों व बेरोजगारों आदि की तरक्की व खुशहाली के लिए जरूर ठोस कदम उठायें।
ट्विटर पर मायावती को लोग जमकर घेर रहे है। एक यूजर ने लिखा है कि खासकर यूपी वालों को क्योकि भेड़ जी को केवल उन्हीं के वोट चाहिये , बाकी जाय भाड़ में
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि मतलब सिर्फ यूपी के ही मुसलमानों को बधाई दे रही हैं बाकी देश के मुसलमानों ने कौन सा आपकी हाथी🦏 खोल रखी है, दरसल मजहबी और जातिगत सोच आपकी जेहन में हैं यही अंतर है हम सनातनियो में कि हम विश्व का कल्याण हो प्राणियों में सद्भावना की बात करते हैं किसी धर्म जाति की नही
समस्त देशवासियों व ख़ासकर यूपी के मुस्लिम समाज के हर उम्र के लोगों को ईद-उल-अज़हा (बक़रईद) की दिली मुबारकबाद। इस मौके़ पर केन्द्र व राज्य सरकारों से माँग है कि वे सर्वसमाज के करोड़ों-करोड़ गरीबों व बेरोजगारों आदि की तरक्की व खुशहाली के लिए जरूर ठोस कदम उठायें।— Mayawati (@Mayawati) August 12, 2019
Post A Comment:
0 comments: