चण्डीगढ़, 24 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कल जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पानीपत जिला के गांव मांडी में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा संकल्प भ्रष्टाचार को जड़ मूल से समाप्त करने का है ताकि लोगों का जीवन और अधिक सहज एवं सरल हो सके।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितना ही बड़ा व्यक्ति क्यों न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले पांच साल ईमानदार, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दिया है जिससे हर वर्ग खुशहाल हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में 36 बिरादरी के हित में कई अहम निर्णय लेकर हरियाणा एक हरियाणवी एक की नेक सोच को आगे बढ़ाया है।
इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया, विधायक महिपाल ढांडा, विधायक रविन्द्र मछरौली, मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल व अमरेंद्र सिंह और मीडिया एडवाइजर अमित आर्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: