फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके आर्शीवाद से पृथला क्षेत्र में पांच वर्षाे के दौरान रिकार्ड स्तर पर विकास कार्य सम्पन्न हुए है और इन विकास कार्याे को पूरा करवाने में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी उन्हें पूरा सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद की 6 विधानसभाओं में से पृथला ऐसी विधानसभा है, जहां सबसे ज्यादा विकास हुआ है। विधायक शर्मा बुधवार को गांव फतेहपुर बिल्लौच में बने विशाल परशुराम भवन का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। विधायक टेकचंद शर्मा ने इस दौरान गांव फतेहपुर बिल्लौच व अटाली में करीब एक करोड़ 5 लाख के विकासा कार्याे का शिलान्यास व शुभारंभ किया, जिसमें खाती चौपाल का शिलान्यास, गांव अटाली में बनने वाली मुस्लिम चौपाल व पिछडा वर्ग चौपाल व रास्तों का नारियल तोडकर शुभारंभ/शिलान्यास व नई बनाई गई दलित चौपाल व वृद्ध आश्रम का उद्घाटन शामिल रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की ओर से विधायक टेकचंद शर्मा को पगड़ी पहनाकर व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि सरकार की नीयत और नीति एक समान है, जिसके चलते प्रदेश का आज चहुुंमुखी विकास हो रहा है, उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने हर क्षेत्र में पारदर्शिता लागू करके मेहनती व पढे लिखे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए है, जबकि पुरानी सरकारों में सिफारिशें व पैसों से रोजगार मिलते थे और इस प्रथा को मनोहर सरकार ने पूरी तरह से बदल दिया है। उन्होंने कहा कि आज दूषित होते पर्यावरण को पौधे लगाकर शुद्ध व साफ रखा जा सकता है इसलिए युवाओं को चाहिए कि वह अधिक से अधिक पौधे लगाएं ताकि चहुुंओर हरियाली कायम हो और पर्यावरण स्वच्छ रहे।
इस अवसर पर उनके साथ डा तेजपाल शर्मा, युवा भाजपा नेता दिनेश शर्मा, पंचायत जेई प्रदीप शर्मा, जेई संजय सिंह, बृजमोहन बातिश, सरपंच एसोशिएसन के प्रधान विनोद भाटी, चेयरमैन भुपेन्द्र हुड्डा, महेन्द्र अग्रवाल सरपंच, प्रहलाद तेवतिया सरपंच, निशान्त हुड्डा, सरपंच राधारमन बोहरे , पलवल ब्रहमण सभा प्रधान धर्मचन्द शर्मा, फऱीदाबाद ब्रहामण सभा प्रधान श्याम सुन्दर शर्मा ग्राम ब्राहमण सभा प्रधान बाबू राम वशिष्ट , सभा के महासचिव सोमदत कौशिक, पुर्व प्रधानाचार्य श्री सुरेश गर्ग , राकेश अग्रवाल सरपंच, गुरुदत सरपंच, लीलू पाराशर ब्लाक सदस्य, प्रवीण शर्मा व सैंकड़ों सरपंच, पुर्व सरपंच व मौजीज सरदारी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: