Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CM मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री KP गुर्जर के आशीर्वाद से NIT में विकास कार्य जारी- नगेन्द्र भड़ाना

MLA-Nagender-Bhadana-NIT
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: मैंने कहा था कि एनआईटी का कोई कोना ऐसा नहीं  छूटेगा हर जगह विकास किया जायेगा आज उसी संदर्भ मैं वार्ड नंबर एक  ग़ोछी गाँव की हरिजन मोहल्ला की गलियों में इंटर्लाकिंग टाइल से रोड के कार्य को शुरू किया गया है। ये कहना है एनआईटी के विधायक नगेन्द्र भड़ाना का जिन्होंने कहा कि यह कार्य आस पास कि सभी पॉकेट मैं किया जायेगा। 

 विधायक भड़ाना ने बताया कि ये सभी काम प्रदेश के  मुख्यमंत्री  मनोहर लाल  द्वारा दिए गये फ़ण्ड से हो रहे है और केन्द्रीय राज्य मंत्री श्र कृष्णपाल जी के सहयोग से हो रहे है। इस मोके पर पूर्व पार्षद गजेंद्र पाल, युवा समाजसेवी एवं भाजपा नेता राजेश डागर,समाज , विरेंदर डागर,  बबलू दीवान, रीछपाल लम्बा, सुरेश भाटी,फतेह सिंह, मदन नंबरदार, सुंदर मावी  ,अजय अट्टरी ,मुकेश त्यागी , विरेंदर राठौर व समाज के अन्य गणमान्य लोग मोज़ुद रहे। विधायक भड़ाना ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराये जा रहे हैं और आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि अपना आशीर्वाद बनाये रखें। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: