Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पूर्वजों व स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का अनुसरण करने की जरुरत : ललित नागर

MLA-Lalit-Nagar-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात हमारे जवान सर्दी-गर्मी व बरसात में हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते है, ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि हम देश के अंदर रहकर अपनी व अपनों की रक्षा करे और समाज में भाईचारे व सौहादपूर्ण माहौल कायम रखने का काम करें।  श्री नागर 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेक्टर-84 ईलाइट प्रीमियम, प्रिंसेज पार्क बीपीटीपी, ओमेक्स, केएलजी, सेक्टर-77, पल्ला, अगवानपुर स्कूलों सहित कई जगहों पर ध्वजारोहण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत देश को आजाद कराने में हमारे पूर्वजों व स्वतंत्रता सेनानियों जो कुर्बानियां दी है, हमें उनका अनुसरण करते हुए देश की आजादी की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।

आज कुछ असामाजिक ताकतें देश की अखंडता व एकता को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रही है, ऐसे में हम सभी को एकजुट होकर ऐसी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए और देश के लिए तन-मन-धन से समर्पण रहना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह आजादी के इस बड़े दिन पर आपसी वैरभाव भुलाकर भाईचारे व संगठित होकर रहने का प्रण लें। इस मौके पर जगह-जगह स्कूलों बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा। विधायक ललित नागर ने भी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आवनेन्द्र तिवारी, मानसिंह चौहान, ज्योति तनेजा, भूपेंद्र सिंह, सुमित माथुर, अनुज वत्स, यश धवन, सुनील वर्मा, कमल चंदीला, प्रीतम सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: